पश्चिम चम्पारण(बगहा):जिले के पटखौली थाना क्षेत्र के गुरवलिया गांव (Gurvaliya Village) में दहेज के लिये एक महिला की हत्या (Murder Of A Woman For Dowry) कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि लंबे समय से बेटी के ससुराल वाले दहेज में रकम की मांग कर रहे थे और नहीं देने पर गला घोंटकर उनकी बेटी की हत्या कर दी. इस मामले में मृतका के मायके वालों ने पति समेत सास-ससुर और ननद को अभियुक्त बनाया है.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में मर्डर... दुकान पर चढ़कर अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली
मृतका के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी के ससुराल से सूचना मिली की उनकी पुत्री रानी देवी की करंट लगने से मौत हो गयी है. जिसके बाद उन्हें शक हुआ और फिर उन्होंने पटखौली थाना की पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस गुरवलिया गांव पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना के संबंध में पटखौली ओपी थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि मृतका के मायके की ओर से सूचना दिया गया कि उनकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी. सुचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए मौके से मृतका के पति राजन गोंड को गिरफ्तार कर थाना ले आयी है. उससे पूछताछ की जा रही है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता महुवर निवासी रामचन्द्र गोंड के लिखित आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जिसमें सास, ससुर, ननद और पति को अभियुक्त बनाते हुए कहा गया है कि मृतका रानी की शादी के बाद ससुराल वाले हर समय रानी पर दहेज के लिये दबाव बनाते थे और मारपीट करते थे.
इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने पर ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा. उन्होने यह भी बताया कि केस में नामजद सास और ननद के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि मृतका को दो बच्चे हैं, जिसमें सबसे बड़ी लड़की शिवानी तीन साल और मोनू एक साल का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:खेत में पड़ा मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप