बेतिया:नरकटियागंज नगर के पुरानी बाजार में चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति ने पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया है कि घर से दो लाख रुपये नकद और आभूषण के साथ अन्य सामान लेकर भागी है.
पुरानी बाजार निवासी महिला के पति केतन कुमार ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उसने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2015 में रामनगर सबुनी चौक निवासी प्रीति कुमारी से हुई थी. उसके चार बच्चे भी हैं. बीते 25 फरवरी को उसका साला घर आकर अपनी बहन को साथ ले गया. आरोप है कि प्रीति दो लाख रुपये नकद के अलावे आभूषण लेकर भागी है.