बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेपाल पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका मोस्ट वांटेड सद्दाम हुसैन बिहार में गिरफ्तार - most wanted saddam hussein

अपराधी सद्दाम हुसैन को नेपाल पुलिस सहित यूपी पुलिस भी तलाश कर रही थी. सद्दाम पर हत्या, लूट,अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज है.

police arrested saddam hussain

By

Published : Jul 30, 2019, 9:20 PM IST

बेतिया:नेपाल में टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल सद्दाम हुसैन बेतिया से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कुख्यात अपराधी के ऊपर हत्या, लूट और अपहरण जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं. सद्दाम हुसैन कई दिनों से फरार चल रहा था.

गिरफ्तार अपराधी और पुलिस टीम

बेतिया पुलिस ने नेपाल के मोस्ट वांटेड अपराधी सद्दाम हुसैन को नरकटियागंज के पोखरा चौक के पास से गिरफ्तार किया है. इसके पास से ढाई किलो चरस, 1 पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. सद्दाम के साथ उसके तीन और गुर्गे भी गिरफ्तार किए गए हैं.

जानकारी देते एसपी जयंतकांत

यूपी-बिहार और नेपाल पुलिस को थी तलाश
अपराधी सद्दाम हुसैन को नेपाल पुलिस सहित यूपी पुलिस भी तलाश कर रही थी. सद्दाम पर हत्या, लूट,अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज है. बेतिया एसपी जयकांत ने बताया कि सद्दाम नेपाल के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था. पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार कर चैन की सांस ली है. वहीं, शहर में सद्दाम के पकड़े जाने पर व्यवसायियों में काफी खुशी है.

बरामद की गई चरस और हथियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details