बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में बंदर ने कई लोगों को काटा, घर में बंद रहने को मजबूर हुए ग्रामीण - etv bharat bihar

Monkey terror in Bettiah: बेतिया में लोग बंदर के आतंक से परेशान हैं. 10 दिनों से गांव में बंदर का आतंक है और आतंक ऐसा की बंदर ने अभी तक 20 से 22 लोगों को काट लिया है. ऐसे में ग्रामीण वन विभाग के उदासीन रवैये पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

बेतिया में बंदर का आतंक
बेतिया में बंदर का आतंक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 4:22 PM IST

देखें वीडियो

बेतिया:बंदर के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. उसके बावजूद भी वन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. अभी तक बंदर को पकड़ा नहीं गया और बंदर के आतंक से लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. छोटे-छोटे बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि उन्हें बंदर का डर सता रहा है.

बेतिया में बंदर का आतंक: पूरा मामला योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर वार्ड नंबर 2 का है, जहां 10 दिनों से बंदर के आतंक से यहां के ग्रामीण परेशान हैं. गांव के 20 से 22 लोगों को बंदर काट चुका है. ग्रामीण बंदर के आतंक से डरे व सहमे हुए हैं. बंदर के शिकार बने रविंद्र उपाध्याय की मानें तो 10 दिनों से इस गांव में बंदर ने तबाही मचा दी है.

वन विभाग के रवैये से लोगों में नाराजगी

"वन विभाग को कई बार इसकी सूचना दी गई. लेकिन उनके तरफ से कोई देखने तक नहीं आया. ग्रामीण परेशान हैं. घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं. घर के बाहर खेलने जाते हैं. बंदर के कारण डर बना रहता है."-रविंद्र उपाध्याय, घायल

कई लोगों को काटा:गांव में महिलाएं, पुरुष, बच्चे सबको बंदर ने अपना शिकार बनाया है. ग्रामीण लगातार वन विभाग को फोन कर सूचित कर रहे हैं. लेकिन वन विभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन गांव में आने के लिए कोई तैयार नहीं है. जिस कारण अभी तक बंदर पकड़ा नहीं गया है. गांव के लोग डरे हुए हैं कि ना जाने बंदर कब किसको अपना शिकार बना ले.

वन विभाग उदासीन: वहीं वन विभाग की उदासीनता को लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों में रोष है. उनके अंदर गुस्सा है. उनका कहना है कि गांव में जिस तरह से बंदर ने आतंक मचा रखा है. उनका गांव में रहना दुश्वार हो गया है.

"कितने लोगों को बंदर ने काट रखा है. बंदर के डर से लोग अपने घरों में रहते हैं. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर परेशान रहते हैं. ऐसे में वन विभाग भी लापरवाह बना हुआ है."-ग्रामीण

"वन विभाग की उदासीनता बता रही है कि वह इस समस्या को लेकर कितनी सजग है. ग्रामीण वन विभाग से और जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस बंदर को पकड़ा जाए ताकि यहां के लोग चैन से रह सके और बंदर के आतंक से बच सके."- ग्रामीण

इसे भी पढ़ेंः सावधान! यहां बंदरों से बचकर रहें, वर्ना आप भी हो सकते हैं शिकार

Last Updated : Dec 29, 2023, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details