पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक नाबालिग से दुष्कर्म (Rape with minor in West Champaran) का मामला सामने आया है. घर से बाहर शौच करने गई नाबालिग को एक युवक ने निशाना बनाया और उसे नदी किनारे ले जाकर उसके साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. जब नाबालिग ने शोर मचाया तो आसपास को लोग आवाज सुनकर उस ओर दौड़े. तबतक युवक वहां से भाग निकला था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह घटना नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
ये भी पढ़ेंः बकरी चराने गई नाबालिग के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार
दलित लड़की के साथ हुआ दुष्कर्मः शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की दोपहर एक नाबालिग दलित बच्ची जब शौच के लिए के नदी की तरफ गयी थी, तब उसके साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामले में पीड़ित लड़की के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. इसमें बैरिया तिवारी टोला निवासी अंसारूल हजाम को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके ससुर कलाम हजाम को भी गिरफ्तार किया गया है.
दो आरोपी गिरफ्तारः शिकारपुर थाना में दर्ज एफआईआर में लड़की ने बताया है कि वह 22 अप्रैल की दोपहर शौच के लिए गांव से दक्षीण स्थित हड़बोड़ा नदी के किनारे गयी थी. वहां कलाम हजाम के दामाद अंसारूल हजाम हड़बोड़ा नदी के किनारे जबरदस्ती ले जाकर गंदी हरकत की. उसके चिल्लाने और शोर मचाने के बाद आस पास के लोग आये और उसकी मां को सूचना दी. तब वह अपनी मां के साथ थाना पहुंची.
"नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. इसमें बैरिया तिवारी टोला निवासी अंसारूल हजाम को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके ससुर कलाम हजाम को भी गिरफ्तार किया गया है"-रामाश्रय यादव, थानाध्यक्ष