बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण में नाबालिग लड़की से रेप, मामला दबाने के लिए पंचायत ने दिया पीड़िता को 2 लाख का ऑफर - rape with minor girl in bettiah

पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटांड़ के एक गांव में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Molestation with minor girl in West Champaran
Molestation with minor girl in West Champaran

By

Published : Dec 12, 2022, 8:53 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 3:11 PM IST

बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटांड़ के एक गांव में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म (Molestation with minor girl in West Champaran) का मामला सामने आया है. पीड़िता की उम्र 14 साल है. इस मामले को दबाने के लिए पंचायत की भूमिका पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बताया गया है कि गांव की पंचायत ने पीड़िता के परिजनों को दो लाख रुपये का लालच देकर मुंह बंद रखने का फरमान जारी किया है. घटना उजागर होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र (Purushottampur police station) की है. आरोपी को दबोच लिया गया है.

ये भी पढ़ेंःनाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में 19 साल का आरोपी गिरफ्तार

गन्ने के खेत में दिया घटना को अंजामःपरिजनों के मुताबिक नाबालिग को गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस मामले में पीड़ित नाबालिग युवती के मां ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि 9 दिसंबर की रात दस बजे मेरी चौदह वर्षीय बेटी अपने ही घर में बने शौचालय में शौच करने गई थी. शौच से वापस आने पर मेरी बेटी हाथ पैर धो रही थी. उसी दौरान टाटी के बगल में पूर्व से घात लगाए गांव के 22 वर्षीय शैलेंद्र कुमार उसकी बेटी का मुंह दाबकर गन्ना के खेत में ले गया और रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया.

"सुबह आठ बजे मेरी बेटी घर वापस आई. सारी बात मुझे बताया लेकिन गांव में कुछ पंचों द्वारा इस मामले को रफा-दफा करने को कहा गया. मुंह बंद करने के लिए पंचायत के द्वारा मुझे दो लाख रुपये लेने का फरमान दिया गया. लेकिन मैं पुलिस के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रही हूं"-पीड़ित की मां

मामले की जांच में जुटी पुलिसःबेतिया एसपी उपेंद्र वर्मा ने बताया कि दुष्कर्म मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं, इस मामले में पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेजने की कार्रवाई की जा रही है.


Last Updated : Dec 12, 2022, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details