बेतिया:बिहार के बेतिया में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना (Molestation in Bettiah) घटी है. जहां रिश्ते में चाचा लगने वाले दरिंदे ने नाबालिग भतीजी का यौन शोषण किया है. मामला जिले के नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बताया जाता है कि बुधवार को दिन में नाबालिग बच्ची घर से बाहर खेत में बकरी चराने गई थी. उसी समय आरोपी ने बच्ची के साथ गलत हरकत को अंजाम दिया. वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-बगहा में चमकी बुखार से दो बच्चे पीड़ित, GMCH बेतिया रेफर
खेत में बकरी चराने गई बच्ची से साथ शोषण: जिले के शिकारपुर थाना (Shikarpur Police Station) के गांव में यह घटना उस समय घटी. जब नाबालिग बच्ची के माता-पिता केत में धान रोपनी का काम करने गये हुए थे. जिसके बाद वह बच्ची भी बकरियों को चराने के लिए नजदीक के खेत में चली गई. जब उस गांव के युवक ने बच्ची को अकेले बकरी चराते देखा तो उसे जबरन गन्ने के खेत में लेकर चला गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब बच्ची बेहोश हो गई तब, उसे गन्ने के खेत में बेहोशी की हालत में छोड़ कर आरोपी फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: Gaya Crime News: नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा