बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले (WEST CHAMPARAN) में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र की है. गांव के ही एक युवक को आरोपी बताया जा रहा है. मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. पुलिस ने पीड़ित नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेजा है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर में नाक की लड़ाई, राजद-जदयू ने किया जीत का दावा
मिली जानकारी के अनुसार शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बहनें शौच करने जा रही थीं. इसी बीच गांव के दो युवक वहां पहुंचे. एक ने बड़ी बहन के मुंह पर दुपट्टा बांधकर गन्ने के खेत में उससे दुष्कर्म किया. वहीं दूसरा युवक पीड़िता की छोटी बहन को डरा रहा था और लोगों पर नजर रख रहा था. घटना के बाद किसी से न कहने की धमकी देकर दोनों आरोपित फरार हो गए.