बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में अब काम करने लगा मोबाइल नेटवर्क - Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi

इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकि बाघ परियोजना के अधिकांश इलाकों में नेटवर्क काम नहीं करता था. नेटवर्क काम करना शुरू होने को लेकर स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.

bagaha
टाइगर रिजर्व

By

Published : Dec 19, 2019, 3:03 PM IST

बगहा:पश्चिमी चंपारण जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिले में स्थित प्रदेश के एक मात्र टाइगर रिजर्व में सभी कम्पनियों का नेटवर्क सुचारू रूप से काम करने लगा है. पिछले सप्ताह ईटीवी भारत ने इस पर्यटन क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या को लेकर सैलानियों को होने वाली परेशानियों को काफी प्रमुखता से दिखाई थी. अब यहां नेटवर्क काम करने लगा है. लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है.

पर्यटकों को हो रही थी परेशानी
इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकि बाघ परियोजना के अधिकांश इलाके में नेटवर्क काम नहीं करता था. इस वजह से पर्यटक सरकारी अतिथिशालाओं में रुकने से हिचकते थे. ईटीवी भारत ने बीते 8 दिसंबर को पर्यटन सत्र के शुभारंभ में वाल्मीकिनगर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से इस समस्या को लेकर सवाल उठाया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि जल्द ही समस्या का निदान हो जाएगा.

मोबाइल नेटवर्क आने से लोगों में खुशी

आ गया इलाके में नेटवर्क
बुधवार रात से ही विटीआर के पहाड़ी व पर्यटन क्षेत्रों में सभी कम्पनियों के नेटवर्क ने सुचारू रूप से काम करना शुरू कर दिया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों में काफी खुशी देखने को मिली. स्थानीय लोगों ने ईटीवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि शुरू से ही यहां ऊपरी इलाके में कोई नेटवर्क काम नहीं करता था. ईटीवी भारत की पहल से अब सभी कम्पनियों के नेटवर्क ने काम करना शुरू कर दिया है.

ईटीवी भारत को किया धन्यवाद

पर्यटन पर पड़ता था गहरा प्रभाव
बता दें कि नेटवर्क नहीं होने से पर्यटन पर गहरा प्रभाव पड़ता था. नेटवर्क की समस्या की वजह से पर्यटक सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरने से कतराते थे. अब नेटवर्क आने से लोगों की यह शिकायत दूर हो गई है. उम्मीद है कि अब पर्यटक अतिथिशालाओं में रात गुजारने से नही हिचकेंगे.

यह भी पढ़ें-बेतिया: नेटवर्क प्रॉब्लम से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में नहीं रुकना चाहते पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details