बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: MLC ने मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर की बैठक, वेतन भुगतान का दिया आश्वासन - एमएलसी ने किया बैठक का आयोजन

बेतिया जिले में सोमवार को मदरसा के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक एमएलसी केदारनाथ पांडेय के नेतृत्व में हुई. इस दौरान मदरसा के सभी शिक्षकों ने अपनी-अपनी समस्याएं उनके सामने रखी.

mlc held meeting for madrasa teacher
एमएलसी ने बैठक का किया आयोजन

By

Published : Jun 29, 2020, 9:31 PM IST

बेतिया: विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय ने मदरसा के सभी शिक्षकों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में सभी शिक्षकों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एमएलसी के सामने रखा. इस दौरान मदरसों के विकास के लिए आधारभूत संरचना पर किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा की गई.
बैठक का आयोजन
नरकटियागंज में एमएलसी के नेतृत्व में मदरसा के प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मी के साथ बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान केदार नाथ पांडे को माला और स्मृति चिह्न भेंट किया गया. मदरसा में जो भी मुख्य समस्या आ रही थी, उन सभी पर चर्चा की गई. मदरसों के विकास के लिए आधारभूत संरचना में काम करने बातों पर भी चर्चा की गई. मदरसों के विकास के लिए बहुत सारे काम किए जा रहे है. इस दौरान कहा गया कि जो भी लंबित समस्या है, उनका भी निदान जल्द से जल्द किया जाएगा.
वेतन समस्या का किया जाएगा निवारण
सनाउल्लाह मास्टर ने मदरसा शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपनी बातों को नुमांइदे के पास रखते हैं. वही नुमाइंदा ही आगे आपके बातों को रखता और यकीनन मामला हल होता है. उन्होंने कहा कि वह जब मौलाना नदवीं और अन्य मौलानाओं के मदरसे के पास गए तो, यह जाना कि इनके यहां तो बहुत सारी समस्या है. उन्होंने बताया कि कमेटियां नहीं बनी हुई थी. कमिटियां के अप्रूवल के लिए मदरसा के बोर्ड को भेजा गया. मदरसा बोर्ड में एक-दो साल तक मामला लंबित रहा, जिसके वजह से मदरसा के शिक्षकों का वेतन बंद था.

वहीं एमएलसी केदार नाथ पांडे ने मदरसा शिक्षकों के वेतन भुगतान की समस्याओ को दूर करने की बात कही. इसके साथ ही मदरसा कमेटी का लंबित मामले को भी हल करवाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details