पश्चिम चंपारण: बिहार में अपराध (crime in bihar) चरम पर है. आए दिन प्रदेश में अपराधी बड़ी वारदातों को अंजाम देकर आराम से घूम रहे हैं. पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कई बार अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है. ताजा मामला पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज का है. जहां प्रॉपर्टी डीलर सह सभापति प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव के हत्या (Murder Of Property Dealer in Betiaah) मामले में सात दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन के हाथ खाली है. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जिले के विधायक ने तो पुलिस अधिकारियों के तबादले की मांग तक कर डाली.
ये भी पढ़ें-बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, ऑफिस से घर लौटने के दौरान बदमाशों मे मारी गोली
पुलिस को नहीं मिली कोई सफलता:राजेश हत्याकांड मामले में अब तक पुलिस प्रशासन के हाथ खाली है. जिससे जिले में पुलिस के प्रति लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर विधायक रश्मि वर्मा ने नगर अवस्थित भगवती सिनेमा में नगर के गणमान्य लोगो के साथ बैठक (MLA held meeting in Rajesh murder case) किया. इस दौरान विधायक ने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध और अपराधियो को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि 'अपराधी या तो उनका क्षेत्र छोड़ दे या फिर समर्पण कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ जाए'. बैठक के दौरान वरीय भाजपा नेता रामेश्वर सर्राफ, दीपु रजक, भटुमन प्रसाद, दीपु वर्मा, उपेन्द्र कुमार गुप्ता, विशाल कुमार, कुश प्रियदर्शी, अजीत जायसवाल, ओमप्रकाश साह, तबरेज आलम समेत नगर के अन्य गणमान्य मौजूद रहे. इस दौरान विधायक ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.