बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीड़ित परिवार से मिले विधायक वीरेंद्र प्रसाद, मदद का दिया आश्वासन - MLA Virendra Gupta met the victim's family

जिले की साठी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में चिंगारी से आग लगने के बाद 13 घर जल कर राख हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद इन सभी पीड़ित परिवार से शनिवार को स्थानीय विधायक वीरेंद्र प्रसाद मिलने पहुंचे. विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Apr 3, 2021, 10:23 PM IST

बेतिया:जिले की साठी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में चिंगारी से आग लगने के बाद 13 घर जल करराख हो गए. इस अगलगी में पीड़ित परिवारों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद इन सभी पीड़ित परिवार से शनिवार को स्थानीय विधायक वीरेंद्र प्रसाद मिलने पहुंचे.

सिकटा विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही स्थानीय अधिकारियों को त्वरित सरकारी मुआवाजे जल्द से जल्द मुहैया कराने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी.

बता दें कि इस अगलगी में 13 घर जल गए थे. साथ ही कई मवेशी भी आग में झुलस कर मर गए. वहीं, आशियाना जल जाने के चलते गरीब परिवार खुले छत के नीच गुजर बसर करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details