बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP विधायक राम सिंह बोले- राजनीति का अखाड़ा बन गया है अस्पताल - अस्पताल को लेकर विधायक का बयान

बगहा विधायक विधायक राम सिंह (MLA Ram Singh) ने अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि अनुमंडलीय अस्पताल राजनीति का अखाड़ा बन गया है. जिसके कारण आम लोगों का इलाज प्रभावित हो रहा है.

विधायक राम सिंह
विधायक राम सिंह

By

Published : Aug 6, 2021, 10:55 AM IST

बगहा:बिहार के बगहा (Bagaha) से बीजेपी विधायक राम सिंह (MLA Ram Singh) ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. दरअसल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने बदसलूकी की थी. नतीजतन विधायक ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल राजनीति का अखाड़ा बन गया है और चिकित्सक ड्यूटी से गायब रहते हैं.

इसे भी पढ़ें:मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में अधूरे ऑक्सीजन प्लांट देखकर सांसद हुए नाराज

जिले के एकमात्र रेफरल अस्पताल (Referral Hospital) की व्यवस्थाओं पर सत्तापक्ष के विधायक ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. बगहा विधायक राम सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को कटघरे में खड़ा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अनुमंडलीय अस्पताल (Sub Divisional Hospital) में 13 से 14 चिकित्सक पदस्थापित हैं. लेकिन महज 3 से 4 डॉक्टर ही ऑन ड्यूटी रहते हैं. अधिकांश डॉक्टर ड्यूटी से नदारद रहते हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:नवादा: सांसद चंदन सिंह ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, एंबुलेंस नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

अस्पताल में डॉक्टरों के न रहने से क्षेत्र के आम लोगों को मुकम्मल सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं. जबकि सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के लिए प्रति माह 80 लाख से 1 करोड़ तक का खर्च करती है.


'अधिकांश चिकित्सक अपना निजी क्लीनिक संचालित करते हैं. यही वजह है डॉक्टर मुख्यालय से बाहर रहते हैं और रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी नहीं करते. हालिया कुछ दिनों में अनुमंडलीय अस्पताल राजनीति का अखाड़ा बन गया है. जिस वजह से आम लोगों का इलाज प्रभावित हो रहा है.'-राम सिंह, विधायक

बता दें कि बुधवार को विधायक अचानक बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए थे. संजोग से उसी दौरान जिले से एक जांच टीम कुछ मामलों की जांच करने पहुंची थी. ऐसे में जैसे ही विधायक अस्पताल में पहुंचे, तभी कुछ स्वास्थ्यकर्मी विधायक के साथ बदसलूकी करने लगे.

ऐसे में विधायक का कहना है कि अस्पताल में कुछ ऐसे डॉक्टर और चतुर्थवर्गीय कर्मी हैं, जो 20 वर्षों से जमे हुए हैं. जिस वजह से अस्पताल राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों की शिकायत वे स्वास्थ्य मंत्री और सचिव से करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details