बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आचार संहिता लागू होने से पहले नेताओं की खुली नींद, 75 करोड़ की परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास - bihar news

आचार संहिता लागू होने के पूर्व एक बार फिर शिलान्यासों का सिलसिला शुरू हो गया है. बगहा विधानसभा के अंतर्गत स्थानीय विधायक द्वारा तकरीबन 40 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.

परियोजनाओं का शिलान्यास

By

Published : Mar 5, 2019, 8:10 AM IST

बेतियाः बगहा स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करोड़ो की लागत से 40 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन परियोजनाओं का शिलान्यास स्थानीय बगहा विधायक आर एस पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

आचार संहिता लागू होने के पूर्व एक बार फिर शिलान्यासों का सिलसिला शुरू हो गया है. बगहा विधानसभा के अंतर्गत आज स्थानीय विधायक द्वारा तकरीबन 40 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत शिलान्यास किये जा रहे इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 75 करोड़ है.

बयान देते विधायक राघव शरण पांडे

उक्त परियोजनाओं के तहत 37 पीएमजीएसवाई, एमएमजीएसवाई, एमआर सड़क एवं 3 उच्च स्तरीय पूल पुलियाओं का निर्माण शामिल है. एक साथ 40 परियोजनाओं के शिलान्यास होने से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास को काफी बल मिलने की सम्भावना है. इस मौके पर बगहा विधायकराघव शरण पांडे समेतकई स्थानीय नेता और मुखिया मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details