बगहा: कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी और परिवार की चिंता किए बगैर शहरवासियों के जीवन की रक्षा के लिए लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मी को सम्मानित किया गया. साथ ही पुलिस जवान, सफाई कर्मचारी और पत्रकारों को बगहा विधायक ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
बगहा: कोरोना वारियर्स को विधायक ने किया सम्मानित, अंग वस्त्र देकर बढ़ाया हौसला - विधायक राघव शरण पांडेय
बगहा में विधायक ने स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस जवान, सफाईकर्मी और पत्रकार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
सेवा के लिए किया गया सम्मानित
वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस जवान, सफाईकर्मी और पत्रकार वर्ग जी जान से जुटे हैं. सभी काफी तत्परता से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसी के मद्देनजर बीजेपी से बगहा विधायक राघव शरण पांडेय ने इन सभी योद्धाओं को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया.
रात-दिन काम कर रहे कोरोना वारियर्स
बता दें जिले में एक साथ 5 कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि होने के बाद ये सभी वर्ग के लोग रात-दिन काम कर रहे हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत को भी जनमानस से जुड़े और सकारात्मक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया.