बेतिया(वाल्मीकिनगर):कोरोना काल से बंद भारत-नेपाल बॉर्डर को खोलने की मांग तेज होने लगी है. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज के रास्ते आवागमन शुरू करने को लेकर जन आक्रोश बढ़ने लगा है. सीमा को खोलने के विषय को लेकर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने गण्डक बराज एसएसबी 21वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट से मुलाकात की. उन्होंने कमांडेंट को लोगों की समस्या से अवगत कराया.
"बॉर्डर खोलने के मामले में सहायक कमांडेंट से बात हुई है. उन्हें समस्याओं से अवगत करवाया गया है. सीमा बंद होने की वजह से व्यवसाय सहित आम नागरिकों के जनजीवन पर असर पड़ रहा है. मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. इसलिए जल्द से जल्द बॉर्डर खोलने की प्रक्रिया की जाए. इस मामले में जिलाधिकारी से भी बात कर बॉर्डर खोलने का आग्रह करेंगे."- धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, विधायक
'आदेश मिलते ही होगी अगली प्रक्रिया'
हालांकि 21वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट देवेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के संबंध में नेपाल सरकार से कोई लिखित पत्र नहीं मिला है. वहीं, भारतीय अधिकारियों की ओर से भी कोई आदेश नहीं मिले हैं. इसी वजह से सीमा को नहीं खोला गया है. आदेश प्राप्त होते ही अगली प्रक्रिया की जाएगी.