बगहाःबिहार के बगहा में एसएसबी कैम्प के ठीक सामने एक व्यक्ति (Missing Man Dead Body Found In Bagaha) का सड़ा-गला शव मिला है. मृतक की पहचान बगहा नगर के वार्ड नंबर 5 के निवासी रामचंद्र पासी उम्र 50 के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी मानकी देवी ने पहले ही पति के अपहरण औरहत्या की आशंका से सम्बंधित आवेदन लौकरिया थाना (Laukaria Police Station) में दिया था. साथ ही पांच लोगों को नामजद अभियुक्त भी बनाया था. अब व्यक्ति का शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःGopalganj News:महिला कॉलेज के प्रोफेसर की संदिग्ध स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
हत्या की वजह पूर्व में चल रहा विवादः बताया जा रहा है कि 17 जुलाई को रामचंद्र अपने घर से काम के सिलसिले में जरार गांव गया था. जिसके बाद शाम तक नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन रामचंद्र पासी का कहीं भी पता नहीं चला. यहां तक की मृतक का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ बताने लगा. मृतक की पत्नी ने करीब आधा दर्जन लोगों के द्वारा उसके पति का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर शव को गायब करने के मामले में अभियुक्त बनाया है. मृतक के पुत्री का स्पष्ट आरोप है कि उसके पिता की हत्या पूर्व में विवाद की वजह से की गई है.
"मेरे पिता की हत्या करके शव को लाकर यहां पर फेंक दिया गया और उसे तेजाब डाल कर जलाया गया है. पूर्व में विवाद के कारण तिनफेड़िया ,दुधौरा कालोनी और नरैनापुर के रहने वाले कुछ लोगों ने उन्हें मारा है"- अनु देवी, मृतक की बेटी
एसएसबी कैंप के बगल में मिला शवः लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मंगलपुर एसएसबी कैंप के बगल में बॉडी प्राप्त हुई है. शव में पास से साइकिल और उसका मोबाइल भी बरामद हुआ है. जिसकी पहचान परिजनों ने की है. पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के असल कारणों का पता चलेगा. बता दें कि मृत युवक रोजाना जरार गांव काम करने जाता था और उसकी सिर्फ चार बेटियां थी, पुत्र नहीं था. जिसमे से दो बेटियों की शादी हो चुकी है.