बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की रेप के बाद हत्या, तीन दिन बाद मिला शव - Molestation case in Bagaha

बगहा में नहर से एक युवती का शव बरामद हुआ है. वह 3 दिन पहले पुलिस भर्ती की परीक्षा देने बेतिया गई थी. उसके बाद लौटकर घर नहीं आई. गुरुवार सुबह शव मिलने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने एक ऑटो चालक पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है.

bagaha
bagaha

By

Published : Mar 18, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 8:33 PM IST

बगहाःपुलिस की परीक्षा देकर लौट रही युवती के साथ ज्यादती हुई है. आरोप है कि ऑटो चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर उसकी हत्या कर दी. यही नहीं आरोपी ने उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को भी जला दिया और डेड बॉडी को नहर में फेंक दिया. युवती का अधजली हालत में शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए NH-727 को जाम कर दिया.

ये भी पढ़ेंःसड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए क्या कर रही सरकार? सदन में नहीं मिला संतोषजनक जवाब

14 मार्च को हुई जघन्य वारदात

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों के मुताबिक युवती 14 मार्च को पुलिस भर्ती की परीक्षा देने बेतिया गई हुई थी. जब वो बगहा पहुंची तभी से वो गायब हो गई. लौटकर घर नहीं आने पर परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट भी लिखाई थी. तब से परिजन और पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी. गुरुवार सुबह प्रतापपुर के पास त्रिवेणी नहर में उसका शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने अधजली हालत में शव बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार

ऑटो चालक पर आरोप है कि युवती को घर छोड़ने के क्रम में उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया. फिर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया. प्रदर्शन कर रहे आदिवासी ग्रामीणों ने बताया कि माहिलाएं सुरक्षित नही हैं. इस तरह की घटना पुलिस प्रशासन की विफलता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ शराब की जांच करती है. उधर आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

न्याय दिलाने के लिए सड़क जाम

युवती के साथ हुई जघन्य वारदात से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. आदिवासी युवती की हत्या के बाद अनुमंडलीय अस्पताल के पास ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने पुलिस प्रशासन समेत सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की. तकरीबन एक घण्टे तक NH-727 जाम रहा. प्रदर्शन के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 18, 2021, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details