पश्चिमी चंपारण:बिहार के बेतिया(Bettiah) में नाबालिग से दुष्कर्म (Misdeed) की वारदात सामने आई है. मामले को लेकर पीड़िता की मां ने नौतन थाना (Nautan Police Station) में आवेदन दिया है. पीड़िता की मां ने बताया कि 2 सालों से गांव का ही रहने वाला एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. यहां तक की दो बार दवा देकर गर्भपात भी करवा दिया. आवेदन पर नौतन थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-युवक ने मंदिर में नाबालिग की भर दी मांग, कहा- आज से तुम मेरी पत्नी हो
मामला नौतन थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की मां ने नौतन थाने में आवेदन दिया है कि 2 सालों से गांव का ही रहने वाला एक युवक उसकी नाबालिग बेटी से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था. इन 2 सालों में दो बार उसने दवा देकर उसका गर्भपात भी करवाया है. आवेदन में पीड़िता की मां ने यह भी बताया कि 6 सितंबर की रात मेरी नाबालिग बेटी को आरोपी घर से भगा कर ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर गांव में ही छोड़ दिया.