नरकटियागंज: जिले में बदमाशों का हौसला बुलंद है. बेखौफ अपराधी जिस तरह वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लगता नहीं की उन्हें कानून व्यवस्था का कोई भय हो. ताजा मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बुधवार देर रात बदमाश एटीएम मशीन सहित 2 लाख 60 हजार रुपये भी ले उड़े.
नरकटियागंज: कैश सहित ATM ले उड़े बदमाश, 15 दिनों के अंदर ऐसी दूसरी वारदात - शिकारपुर थाना
15 दिनों के अंदर ऐसी दूसरी घटना होने से लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है. उनका कहना है कि पुलिस कितनी निकम्मी हो गई है इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है.
एटीएम मशीन भी ले गया बदमाश
घटना धूमनगर चौक के टाटा इंडिकैश एटीएम की है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जूट गई है. शिकारपुर थाना प्रभारी उग्रनाथ झा ने बताया है कि बदमाशों ने टाटा इंडिकैश एटीएम मशीन सहित 2 लाख 60 हजार रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी एटीएम मशीन भी ले गए हैं. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
15 दिनों के अंदर दूसरी घटना
बता दें कि जिले में 15 दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है. जिसमें अपराधी एटीएम मशीन भी साथ उखाड़कर ले गए. हाल ही में अपराधी चनपटिया के पास से एटीएम सहित 28 लाख रुपये ले भागे थे. इस तरह लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.