बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने उड़ाए 2 लाख रुपए, मामला दर्ज - बाइक की डिक्की तोड़ पैसे लेकर बदमाश फरार

बेतिया में संतोषी मां मंदिर के पास चलती बाइक की डिक्की तोड़ बदमाश 2 लाख रुपये निकाल फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति के बयान पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बेतिया में 2 लाख रुपये लेकर बदमाश फरार
बेतिया में 2 लाख रुपये लेकर बदमाश फरार

By

Published : Jun 17, 2021, 8:09 PM IST

बेतिया :नगर थाना क्षेत्र में पावर हाउस संतोषी मां मंदिर (Santoshi Maa Temple ) के समीप दिनदहाड़े चलती बाइक की डिक्की तोड़ बदमाश2 लाख 7 हजार रुपये लेकर भाग निकला. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Bettiah: लोडेड हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार, कई लूट कांडों में संलिप्तता स्वीकारी

मुफ्फसिल थाना (Muffasil Police Station) क्षेत्र के सनसरैया कदमवा टोला निवासी प्यारे कुमार (Pyare Kumar) पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से रुपयों की निकासी कर बाइक से घर लौट रहा था. प्यारे कुमार (Pyare Kumar) ने बताया कि मंदिर के समीप बदमाश चलती बाइक में ही डिक्की तोड़ दिया और रुपयेनिकाल लिया. बाइक के पीछे आ रहे लोगों ने आवाज देकर रुपये निकाले जाने की जानकारी दी. तब तक बदमाश पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- कैमूर: चांद थाना में तैनात चौकीदार को छोड़ने गया था भाई, लौटते वक्त अपराधियों ने छीन ली बाइक

बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा (Upendra Nath Verma ) ने बताया कि डिक्की से रुपयेनिकालने की सूचना मिली है. पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details