बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बोले- विकास का नाम है नीतीश कुमार, नहीं है कोई विकल्प - नहीं है नीतीश कुमार का विकल्प

ईटीवी भारत से बातचीत में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम ने नीतीश कुमार को विकास का पर्याय बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी काम हुआ है वह नीतीश कुमार ने किया है.

अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद आलम
अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद आलम

By

Published : Feb 10, 2020, 9:54 PM IST

बेतिया:बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. ऐसे में सभी पार्टियां संगठन को मजबूत करने में लग गई है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जेडीयू विधायक खुर्शीद आलम भी बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री सरकार की उपल्बधियों को जनता तक पहुंचाने में लगे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम ने कहा कि विकास का नाम नीतीश कुमार है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. खुर्शीद आलम ने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बूथ कमेटी, पंचायत कमेटी और प्रखंड कमेटी को मास्टर ट्रेनरों से प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया है. ताकि प्रशिक्षित कर बूथ स्तर और पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को भेजा जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

नहीं है नीतीश कुमार का विकल्प- खुर्शीद आलम
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम ने ये भी कहा कि पार्टी की ओर से जो रूपरेखा तैयार की गई है, उनके बारे में लोगों को बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है. जेडीयू चुनाव को लेकर कभी भी कोई कार्यक्रम नहीं चलाती है. वह सिर्फ विकास के बारे में सोचती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का मात्र एक ही मकसद है सबको एक साथ लेकर चलना.

ये भी पढ़ें: बोले कन्हैया कुमार- केंद्र के अधीन है दिल्ली पुलिस, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर कर लें कार्रवाई

चुनाव के मद्देनजर जेडीयू ने कसी कमर
बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए जेडीयू अभी से ही मैदान में उतर गई है और लोगों के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं को बताने का काम कर रही है. इसके लिए जेडीयू 10 फरवरी से 16 फरवरी तक विधानसभावार बूथ कमेटी, पंचायत कमेटी और प्रखंड कमेटी को मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details