बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में एक चोर तीन परेशान, हाजत से फरार चोर की खोज में जुटी है पुलिस - बेतिया में चोरी

बेतिया में चोरी के मामले में चारों तरफ से पुलिस फंस गई है. मामले में जिसके घर चोरी हुई है वो अपना जेवरात और नकदी मांग रहे हैं. वहीं चोरी के आरोपी की पकड़े नाबालिग की मां अपने बेटे की मांग कर रही हैं. पुलिस हाजत में से भागे चोर की तलाश कर रही है. पुलिस इस समय तीन तरफा दबाव में आ गई है.पढ़ें पूरी खबर..

raw
raw

By

Published : May 30, 2022, 9:57 PM IST

बेतियाः पश्चिमी चंपारण जिले केशिकारपुर थाना के हाजत से नबालिग चोर फरार हो (Minor Thief Absconding from Shikarpur Police Station ) गया हैं. चोर के फरार होने से शिकारपुर थाने की पुलिस तीन तरफा दबाव में आ गई है. पहला हाजत से चोर भागने के मामले में पुलिस परेशान है. दूसरा चोरी के आरोपी के परिजन पुलिस से अपने बच्चे को दिखाने की मांग कर रहे हैं. तीसरा जिनके घर चोरी हुई थी उन लोगों ने देर रात्रि चोर को पुलिस को सौंपा था. चोरी के समान के साथ वो भी चोर और अपने सामान की मांग कर रहें हैं. तीन तरफा दबाव के बीच शिकारपुर पुलिस नाबागिल चोर की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

पढ़ें-बेतिया : चोरी करते रंगे हाथों ग्रामीणों ने दबोचा, हाथ-पैर बांधकर रातभर की पिटाई

"मेरे घर में चोरी हुई. चोर को पकड़कर थाने को दिया गया. पुलिस न तो लूटी गयी सामग्री वापस करा पायी है. न ही थाने से भागे चोर को खोज पायी है. पुलिस इस बारे में कुछ भी बता ही नहीं पा रही है."-दीनानाथ साह


27 मई को हुई थी चोरीःबता दें कि नरकटियागंज के पांडे टोला में दीनानाथ साह के घर 27 मई की देर रात एक नाबालिग चोरी कर रहा था तभी घर के लोग जग गए. घर के लोगों ने भाग रहे चोरों में से एक को पकड़ लिया. स्थानीय लोग उसके साथ मारपीट करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस नाबालिग चोर को थाना ले आई. गांव के दीनानाथ साह जिनके यहां चोरी हुई है वो बता रहें है चोरों ने जेवरात सहित 20 हजार नकद की चोरी कर ली. वहीं शिकारपुर थाना पुलिस तीन दिन से चोर के निशानदेही पर छापेमारी कर रही थी. चोर कभी पुलिस को मैनाटाड़ ले जाता था तो कभी दूसरे जगह ले जाता. पूछताछ के दौरान चोर को मौका मिला और वह देर रात हाजत से फरार हो गया है.
पढ़ें-सहरसा: CS के बॉडीगार्ड की सरकारी पिस्टल और कारतूस की चोरी, SP ने किया निलंबित


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details