बेतियाः पश्चिमी चंपारण जिले केशिकारपुर थाना के हाजत से नबालिग चोर फरार हो (Minor Thief Absconding from Shikarpur Police Station ) गया हैं. चोर के फरार होने से शिकारपुर थाने की पुलिस तीन तरफा दबाव में आ गई है. पहला हाजत से चोर भागने के मामले में पुलिस परेशान है. दूसरा चोरी के आरोपी के परिजन पुलिस से अपने बच्चे को दिखाने की मांग कर रहे हैं. तीसरा जिनके घर चोरी हुई थी उन लोगों ने देर रात्रि चोर को पुलिस को सौंपा था. चोरी के समान के साथ वो भी चोर और अपने सामान की मांग कर रहें हैं. तीन तरफा दबाव के बीच शिकारपुर पुलिस नाबागिल चोर की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
पढ़ें-बेतिया : चोरी करते रंगे हाथों ग्रामीणों ने दबोचा, हाथ-पैर बांधकर रातभर की पिटाई
"मेरे घर में चोरी हुई. चोर को पकड़कर थाने को दिया गया. पुलिस न तो लूटी गयी सामग्री वापस करा पायी है. न ही थाने से भागे चोर को खोज पायी है. पुलिस इस बारे में कुछ भी बता ही नहीं पा रही है."-दीनानाथ साह
27 मई को हुई थी चोरीःबता दें कि नरकटियागंज के पांडे टोला में दीनानाथ साह के घर 27 मई की देर रात एक नाबालिग चोरी कर रहा था तभी घर के लोग जग गए. घर के लोगों ने भाग रहे चोरों में से एक को पकड़ लिया. स्थानीय लोग उसके साथ मारपीट करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस नाबालिग चोर को थाना ले आई. गांव के दीनानाथ साह जिनके यहां चोरी हुई है वो बता रहें है चोरों ने जेवरात सहित 20 हजार नकद की चोरी कर ली. वहीं शिकारपुर थाना पुलिस तीन दिन से चोर के निशानदेही पर छापेमारी कर रही थी. चोर कभी पुलिस को मैनाटाड़ ले जाता था तो कभी दूसरे जगह ले जाता. पूछताछ के दौरान चोर को मौका मिला और वह देर रात हाजत से फरार हो गया है.
पढ़ें-सहरसा: CS के बॉडीगार्ड की सरकारी पिस्टल और कारतूस की चोरी, SP ने किया निलंबित
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP