बगहा में नाबालिग छात्रा की हत्या मामले में खुलासा. बगहा:बिहार में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. ताजा मामला बगहा का है जहां नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को गड्ढे में दबा देने के मामले कोे पुलिस ने खुलासा कर (Minor Girl Murdered After Gang Rape In Bagha) दिया है. दरअसल 16 दिसंबर को एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था और उसके दो दिन बाद गड्ढे में दफनाया हुआ शव बरामद हुआ था. जिसके बाद आक्रोश भड़क गया था और पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-तीन दिन बाद होनी थी बेटी की शादी, कातिल पिता ने चाकू गोदकर मार डाला
मां का प्रेमी ही निकला बेटी का कातिल:बगहा में 18 दिसंबर को एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा का शव बरामद हुआ था. इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया है और आरोपी को पकड़ लिया है. बताया जाता है की पीड़िता की मां का कथित प्रेमी ही उसके बेटी का कातिल है. दरअसल जब पीड़िता की मां अपने बहन के यहां शादी में गई थी तभी उसका आशिक उसके घर पहुंचा था और उसी दिन से नाबालिग छात्रा गायब थी. जिसके बाद 17 दिसंबर को अज्ञात के खिलाफ परिजनों ने मामला दर्ज कराया था. एक दिन बाद उक्त नाबालिग का गड्ढे में दफनाया हुआ शव बरामद हुआ था.
"शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो परिजनों ने आधा दर्जन लोगों के संलिप्त होने की आशंका जाहिर की. जिसमें एक नाम जीतन यादव का था. पहले दुष्कर्म किया और फिर जब लड़की ने यह बात सार्वजनिक करने की धमकी दी तो गला दबाकर हत्या कर दी. लाश छुपाने के लिए उसने हरहा नदी किनारे गन्ना के खेत में ही गड्ढे खोदकर दफना दिया." - कैलाश प्रसाद, एसडीपीओ, बगहा
गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज रही है पुलिस:बताया जाता है की मृत नाबालिग छात्रा की मां का आरोपी के साथ दस वर्षों से प्रेम प्रसंग है. ये दोनों फोन पर भी काफी बातें करते थे. जिसका खुलासा कॉल डिटेल से सामने आया है. अब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.