बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, गांव के युवकों पर आरोप - minor girl molestation in bettiah

बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.

bettiah
bettiah

By

Published : Jan 24, 2020, 7:44 PM IST

बेतियाः देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.

हालांकि पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है. लेकिन पीड़ित के बयान पर तीन युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और लड़की को मेडिकल जांच के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

सामूहिक दुष्कर्म का मामला
इस घटना के बाद गैंगरेप का मुख्य आरोपी संदिग्ध परिस्थिति में घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है की गांव के ही रहने वाले युवक ने नाबालिग लड़की को घर से बुलाया और उसे घर के पास ही गन्ने की खेत में दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी के दो दोस्त भी उसके साथ थे.

ये भी पढ़ेंःपटना की छात्रा की बरेली में जलने से मौत, कर रही थी मेडिकल की पढ़ाई

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. लेकिन आरोपी युवक गंभीर रूप से घायल हालत में मिला. जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं, आरोपी के दोनों दोस्तों की तलाश पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details