बगहा:बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शनिवार को एक नाबालिग गहरे पानी में डूब गया. उसे बचाने के लिए SDRF की टीम हर संभव प्रयास कर रही है. टीम द्वारा सुबह से ही रेस्कयू ऑपरेशन जारी है. लेकिन अब तक उसका पता नहीं लग पाया है. वहीं, छात्र के लापता होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लापता छात्र की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 21 बनकटवा निवासी अनुराग कुमार है.
इसे भी पढ़े- पूर्णिया: नदी किनारे शौच करने गए 5 साल के बच्चे की डूबने से मौत
नहर के पास शौच करने गया था: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनुराग शनिवार शाम हरहा नदी किनारे नहर के पास शौच करने गया था. शौच के बाद वह नहर में नहाने लगा. इसी क्रम में तेज नदी की धारा में वह बह गया. शाम होने की वजह से एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकती. वही आज सुबह से ही टीम मौके पर पहुंच गई है और छात्र के तलाश में जुट गई है.
तेज बहाव के कारण हादसा:प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वहां और भी बच्चे नहा रहे थे. तेज बहाव होने से नहाने के दौरान कई बच्चे अचानक डूबने लगे. हालांकि सभी ने तैर कर अपनी जान बचा ली. वहीं, अनुराग लापता हो गया है. घटना शनिवार दोपहर शाम के बीच की बताई जा रही है. फिलहाल उसकी तलाश में SDRF की टीम जुटी हुई है. सीओ के साथ-साथ ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के सोझी घाट स्थित हरहा नदी की इस घटना के बाद लापता हुए छात्र के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. दूसरे दिन भी शव की तलाश करने में ग्रामीण, SDRF का सहयोग कर रहे हैं. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम सोझी घाट से रजवटिया गांव तक शव की तलाश कर रही है.