बेतिया (वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा प्रखंड स्थित गंडक नदी के जगीरहा घाट पर पीपा पुलके पहुंच पथ निर्माण में बाल मजदूरी का मामला सामने आया है. यही नहीं, छोटे-छोटे बच्चे बिना किसी सुरक्षा के बालू से भरे बोरे लेकर नदी में उतर रहे हैं. जिससे कभी भी किसी अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
हर वर्ष बरसात के बाद शुरू होता है पुल निर्माण कार्य
बता दें कि ठकराहा प्रखंड से जिला मुख्यालय जाने के लिए 160 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. वहीं पीपा पुल का निर्माण हो जाने से यह दूरी 25 किमी में सिमट जाती है. इसको देखते हुए पुल निर्माण विभाग द्वारा हर साल बरसात का सीजन खत्म होने के बाद पीपा पुल का निर्माण कराया जाता है. इसके लिए सरकार की तरफ से पुल निर्माण विभाग को पांच लाख रुपये प्रति वर्ष दी जाती है.