बगहा: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के रतन पुरवा चिमनी भट्ठा के समीप एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. वहीं, शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
आम के बगीचे से मिला शव:मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग की पहचान 14 वर्षीय बादल कुमार यादव के रूप में की गई है. वह पिछले 4 दिनों से लापता चल रहा था. जिसका शव रामनगर के रत्नपुरवा वार्ड नंबर 4 अंतर्गत बदरुद्दीन खान के बगीचे से मिला है. उसका शव देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: इधर मृतक के बाबा अकलू यादव ने बताया कि चार दिन पूर्व उनका पोता बादल घर से नाराज होकर चला गया था. आज सुबह गांव के बच्चों ने बताया कि उसका डेडबॉडी बरामद किया गया है. शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों के होश उड़ गए हैं.