बेतियाःबिहार में गन्ना किसानों को गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ावा देकर सरकार समृद्ध बनाएगी. किसानों को आर्थिक रूप से सदृढ़ और मजबुत करना सरकार का संकल्प है. ये बातें प्रदेश के गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार(Pramod Kumar) ने नरकटियागंज में कही. जहां उन्होंने मंगलवार को चीनी मिल में आयोजित एक दिवसीय गन्ना कृषक प्रशिक्षण शिविर (Farmers Training Camp) में किसानों को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें-समीक्षा के बाद बड़ा फैसला, इलाके में मिली शराब तो नपेंगे थानेदार
कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्वलित कर गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, सिकटा विधायक वीरेन्द्र गुप्ता, इखायूक्त गिरिवर दयाल सिंह, चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन ने संयूक्त रूप से किया. इसके बाद कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरपी सिंह, डॉ. सतीश नारंग, उप निदेशक गन्ना कुअर सिंह आदि ने गन्ना की उन्नत तकनीक से खेती के बारे में जानकारी दी.
गन्ना मंत्री ने कहा कि कोरोना काल और बारिश के कारण गन्ना फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए किसानों को आर्थिक रूप से सदृढ़ और मजबुत करना सरकार का संकल्प है. जिससे किसानों को फायदा हो. कार्यक्रम को रामनगर की विधायक भागीरथी देवी, सिकटा विधायक वीरेन्द्र गुप्ता, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, ईख आयुक्त गिरवर दयाल सिंह ने भी संबोधित किया और किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-'सबका साथ सबका विकास और सबका आवास का वादा किया जा रहा है पूरा'
गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में खेती वही करेगा जो खेती पर निर्भर करेगा. खेती के साथ साथ दूसरा कार्य करने से खेती किसानी प्रभावित होती है और उसका नुकसान किसानों को ही उठाना पड़ता है. सरकार चीनी मीलों और किसानों के बीच की खाई को पाटने का कार्य कर रही है. इसके लिए आधुनिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही कई योजनाओं में अनुदान भी किसानों को दिया जा रहा है.