पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड के चूहड़ी में एक ग्रिल गेट बनाने वाले मिस्त्री ने बाइक के इंजन से 4 सीट की मिनी क्लासिक जीप (Mini Jeep Made From Bike Engine In Bettiah) तैयार की है. इस 4 सीटर मिनी क्लासिक जीप का लुक देखकर हर कोई दंग है. क्लासिक जीप को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. यह गाड़ी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर में एक बाइक के इंजन से कैसे 4 सीटर मिनी क्लासिक जीप तैयार हो गया. वह भी 1 लीटर में 30 किलोमीटर चलने वाली.
पढ़ें-इनसे सीखें: बॉबी फिल्म देखकर मिली प्रेरणा, कबाड़ के जुगाड़ से बना दी लाजवाब बाइक
4 सीटर मिनी क्लासिक जीप: दरअसल बिहार के बेतिया जिले के चूहड़ी निवासी ग्रेट ग्रिल का काम करने वाले मिस्त्री लोहा सिंह को लॉकडाउन के दौरान घर पर बैठना पड़ा था. तब उन्होंने कुछ करने की सोची. एक दिन उन्होंने यूट्यूब पर देखा कि क्लासिक जीप कैसे बनती है. फिर उसने मन में ख्याल आया कि क्यों ना ऐसी जीप बनाई जाए, जो सरपट पतली गलियों में भी जा सके. लोहा सिंह ने फिर काम करना शुरू किया. जरूरत पड़ने पर यूट्यूब का भी सहारा लिया और करीब 40 से 50 दिनों की मेहनत के बाद बाइक के इंजन से 4 सीटर मिनी क्लासिक जीप बना डाली.
1 लीटर में 30 किमी का माइलेज: मिनी क्लासिक जीप को देख सभी आश्चर्यचकित हैं. करीब 5 क्विंटल वजन की जीप पर ड्राइवर सहित चार लोग सवार होकर कहीं भी जा सकते हैं. इस जीप से 10 क्विंटल का वजन ले जाया जा सकता है. लोहा सिंह ने बताया कि जीप में सीबीजेड बाइक की 150 सीसी की इंजन लगी है. जबकि टेंपो का गियर बॉक्स इस्तेमाल किया गया है. सेल्फ स्टार्ट जीप से 10 क्विंटल वजन लेकर भी आसानी से जा सकता है. यह जीप 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर (30 KM Mileage in One Liter Patrol) दूरी तय हो सकती है.
जीप की खासियत : क्लासिक जीप में पावर टीलर के पहिया लगाने के कारण जीप उबड़-खाबड़, कीचड़ या खेतों के रास्ते में भी कहीं भी दौड़ सकती है. यह जीप बैक गियर सहित कुल 6 गियर वाली गाड़ी है. मिनी क्लासिक जीप 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चार सवारी और 100 क्विंटल वजन लेकर दौड़ सकती है. एक बार स्टार्ट होने पर 150 से 200 किलोमीटर की यात्रा आसानी से की जा सकती है. जीप निर्माण में करीब 40 से 50 दिनों का समय और एक से डेढ़ लाख का खर्च आया है.