बगहा:बिहार के बगहा स्थित रामनगर में हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री(Mini Gun Factory) का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है. SDPO सत्यनारायण राम के नेतृत्व में हुई छापेमारी में हथियार बनाने के उपकरण व सामग्रियों के साथ रविन्द्र शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले मेघवल मठिया पंचायत के मुखिया नुरेन अंसारी पर जानलेवा हमला हुआ था. इस मामले में रामनगर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी राजू खान गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके अन्य दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया. इसी कड़ी में रामनगर के नौगांवा में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ.
पढ़ें:-कुटीर उद्योग की तरह यहां फैला है अवैध हथियार निर्माण का जाल, पंचायत चुनाव के चलते बढ़ी मांग
मौके से हथियार बरामद: चर्चित मुंखिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी ने खुलासा किया है कि इस मिनी गन फैक्ट्री से दो पिस्तौल खरीद कर मुखिया पर गोली चलाई गई थी. हालांकि मुखिया के गले से गोली निकाल दी गई है और वो अभी खतरे से बाहर मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. रामनगर SDPO पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से दो अर्ध निर्मित कट्टा, 12 बोर का रड, चाकू और अन्य हथियार बनाने की सामग्रियां बरामद की गई है. मौके से पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री चलाने वाले नौगांवा निवासी रबिन्द्र शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.