बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में मिनी गन फैक्टरी का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार - ETV Bharat News

बगहा में रामनगर थाना क्षेत्र पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. चर्चित मुंखिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी के निशानदेही पर SDPO सत्यनारायण राम के नेतृत्व में हुई छापेमारी की गई, जिस दौरान कई हथियार बरामद किए गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मिनी गन फैक्टरी
मिनी गन फैक्टरी

By

Published : Sep 8, 2022, 4:07 PM IST

बगहा:बिहार के बगहा स्थित रामनगर में हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री(Mini Gun Factory) का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है. SDPO सत्यनारायण राम के नेतृत्व में हुई छापेमारी में हथियार बनाने के उपकरण व सामग्रियों के साथ रविन्द्र शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले मेघवल मठिया पंचायत के मुखिया नुरेन अंसारी पर जानलेवा हमला हुआ था. इस मामले में रामनगर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी राजू खान गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके अन्य दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया. इसी कड़ी में रामनगर के नौगांवा में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ.

पढ़ें:-कुटीर उद्योग की तरह यहां फैला है अवैध हथियार निर्माण का जाल, पंचायत चुनाव के चलते बढ़ी मांग

मौके से हथियार बरामद: चर्चित मुंखिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी ने खुलासा किया है कि इस मिनी गन फैक्ट्री से दो पिस्तौल खरीद कर मुखिया पर गोली चलाई गई थी. हालांकि मुखिया के गले से गोली निकाल दी गई है और वो अभी खतरे से बाहर मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. रामनगर SDPO पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से दो अर्ध निर्मित कट्टा, 12 बोर का रड, चाकू और अन्य हथियार बनाने की सामग्रियां बरामद की गई है. मौके से पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री चलाने वाले नौगांवा निवासी रबिन्द्र शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

बता दें कि मठिया के मुखिया नुरैन अंसारी गोली कांड से सभी जुड़े हुए हैं. जिसमे रामनगर पुलिस ने मुख्य आरोपी राजू खान को 6 सितंबर को 24 घंटे की रिमांड पर लिया था और हत्या का प्रयास करने वाला और हथियार बेचने वाले का भी उसने खुलासा किया. उसने अपना जुर्म कबूल किया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री के उपकरण व पिस्तौल बरामद किए हैं. वहीं हथियार बनाने वाले रविन्द्र शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

"पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए अपराधी राजू खान की निशानदेही के आधार पर अभी कई जगहों पर छापेमारी जारी है क्योंकि मुखिया गोलीकांड के अलावा मिनी गन फैक्ट्री के संचालन में और कौन-कौन संलिप्त है किस सिंडिकेट से यहां के तार जुड़े हैं यह जानना भी पुलिस के लिए बेहद जरूरी है लिहाजा एसपी किरण गोरख जाधव के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में रेड किया जा रहा है ताकि दोनों मामलों का पटाक्षेप हो सके."- सत्यनारायण राम, SDPO रामनगर

पढ़ें:-मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, हथियार बनाने का उपकरण बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details