बेतिया: जिले के चनपटिया नगर पंचायत में कफन घोटाला हुआ है. भ्रष्टाचारियों ने गरीबों को मिलने वाली कफन की राशि को भी गबन कर लिया है. गरीब बीपीएल परिवार के सदस्य के निधन के बाद दी जाने वाली कबीर अंत्येष्टि योजना में लाखों के घोटाले का मामला सामने आया है.
बेहद ही गरीब परिवार में किसी के निधन होने पर दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को तीन हजार की राशि दी जाती है. ताकि वो मृत व्यक्ति का दाह संस्कार कर सकें. लेकिन भ्रष्टकर्मी और जनप्रतिनिधियों ने दाह संस्कार के नाम पर गरीबों को मिलने वाली कफन की राशि को भी नहीं छोड़ा.
कार्यपालक पदाधिकारी ने उजागर किया मामला
बेतिया के चनपटिया के नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ने कबीर अंत्येष्टि योजना में घोटाले का मामला उजागर किया है. यह घोटाला 2017 से 2019 तक चला है. नप के प्रधान लिपीक और नप के चौदह वार्डों के पार्षदों के जाली हस्ताक्षर से बैंक से चेक के द्वारा लाखों की राशि गबन की गई है. मामला का खुलासा तब हुआ जब ईओ के पास लाभुक पहुंचे और बताया कि अभी तक उन्हें कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत राशि नहीं मिली है.
गैर कानूनी तरीके से काटे गए हजारों रुपये के चेक
नगर पंचायत के प्रधान लिपीक को मात्र सात लाभुकों का 21 हजार तक का चेक काटने का अधिकार है. लेकिन प्रधान लिपीक और वार्ड पार्षदों के हस्ताक्षर से 80 हजार तक के चेक काटे गए हैं, जो की गैर कानूनी है. यही नहीं 2017 से 2019 तक 40 से 45 चेक जो काटे गए हैं, वो चालीस से लेकर अस्सी हजार तक के हैं.