बगहा: बिहार में मॉनसून के जाने के बावजूद बगहा में गंडक नदी तबाही मचा रही है. दरअसल नदी का घटता जलस्तर दियारावर्ती इलाकों में परेशानी का सबब बन गया है. गंडक का जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ आती है तो वहीं जलस्तर घटने पर कटाव शुरू हो जाता है. इसी दौरान यूपी सीमा पर स्थित ठकरहा प्रखण्ड के हरख टोला में नदी तेजी से कटाव कर रही है.
आने वाले दिन में कम होगा कटाव: यहां इस साल तीसरी बार लगातार कटाव की परेशानी ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है. लिहाजा लोग बचाव राहत कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि चार दिन से शुरू हुए तेज कटाव की वजह से ठकरहा के हरख टोला में आस पास के गांवों को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पुल नदी में कटकर विलिन हो गई है. जिससे दियारावर्ती इलाके के लोग घबराए हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जलस्तर में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को कटाव से राहत मिल सकती है.
ग्रामीन पलायन करने को हुए मजबूर: ग्रामीणों का कहना है कि पिछले माह 31 अक्टूबर के बाद जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्य और बांध सुरक्षात्मक कार्य बंद कर दिए गए हैं. जिसके बाद एक बार फिर से नदी तेज कटाव कर रही है. नदी की धारा अब हरख टोली गांव के पास पहुंच गई है. जिस वजह से लोग अपना सामान पैक कर पलायन करने की तैयारी में जुटे हैं. अधिकारियों को फोन करने पर कोई रिस्पॉन्स भी नहीं मिला रहा है.