बेतिया :जिले में बन रहे क्रिकेट के बल्ले से नामी खिलाड़ी चौका-छक्का लगाएंगे. जी हां बेतिया जिला के गौनाहा प्रखंड के सहोदरा थाना क्षेत्र परसौनी गांव में क्रिकेट का बल्ला बनाने का काम चल रहा है और इस काम को अंजाम कश्मीर से आए प्रवासी श्रमिक दे रहे हैं. यह प्रवासी श्रमिक कश्मीर के अनंतनाग में पिछले 8 सालों से क्रिकेट का बल्ला बनाने वाले कारखाने में काम कर रहे थे. लेकिन अब लॉकडाउन में अपने घर वापस आ गए हैं और यहीं पर बल्ला बनाने का काम शुरू कर दिया है.
संसाधन और पैसे का अभाव
गौनाहा प्रखंड के परसौनी में क्रिकेट का बल्ला बनाने का काम चल रहा है. यह काम कश्मीर में काम कर रहे प्रवासी श्रमिक अबुलैस और मोहम्मद फैयाज आलम कर रहे हैं. पिछले 8 सालों से यह प्रवासी श्रमिक कश्मीर के अनंतनाग में क्रिकेट बल्ला बनाने वाले कारखाने में बल्ला बनाने का काम करते थे. अब लॉकडाउन में यह प्रवासी श्रमिक घर पर ही क्रिकेट का बल्ला बना रहे हैं और यह चाहते हैं कि यहीं रहकर अब अपना काम शुरू करें. ताकि दोबारा कश्मीर ना जाना पड़े. लेकिन संसाधन व पैसे के अभाव में इन का हुनर दम तोड़ दे रहा है.