बेतिया: जिले के मझौलिया के क्वॉरंटाइन केंद्र में प्रवासी श्रमिकों के खाने में कीड़ा मिला है. जिसके बाद प्रवासी श्रमिक खाना लेकर मझौलिया ब्लॉक पहुंच गये और जमकर हंगामा कर बीडीओ और सीओ का घेराव किया. बता दें कि प्रवासी श्रमिक पिछले 10 दिन से मझौलिया के कन्या विद्यालय में क्वॉरंटाइन हैं. मंगलवार को इनके खाने में कीड़ा मिला. जिससे प्रवासी श्रमिक नाराज हो गए.
बेतिया: खाने में निकला कीड़ा, नाराज श्रमिक लेकर पहुंचे प्रखंड कार्यालय - सीओ जौवाद
प्रवासी श्रमिकों का कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में किसी तरह की सुविधा नहीं है और अब जो खाना मिल रहा है. उसमें भी कीड़ा निकल रहा है.
प्रवासी श्रमिकों के खाने में मिला कीड़ा
नाराज श्रमिक कीड़ा युक्त खाना लेकर मझौलिया ब्लॉक पहुंच गये और ब्लॉक में जमकर हंगामा किया. प्रवासी श्रमिकों का कहना है कि क्वॉरंटाइन सेंटर में किसी तरह की सुविधा नहीं है और अब जो खाना मिल रहा है. उसमें भी कीड़ा निकल रहा है. जिसकी शिकायत करने पर वहां पर तैनात संवेदक और अधिकारी डांट लगा रहे हैं. जिस वजह से हम लोगों को ब्लॉक पहुंचना पड़ा. ताकि अधिकारियों को कीड़ा युक्त खाना दिखा सके. लेकिन यहां पहुंचने पर बीडीओ और सीओ ब्लॉक से भगा रहे हैं.
'घटना में किसी साजिशकर्ता का है हाथ'
वहीं, इस मामले में मझौलिया बीडीओ चंदन कुमार और सीओ जौवाद ने बताया कि यह पूरा मामला गलत है. खाना में पंख वाला कीड़ा है. जो ऊपर से दिख रहा है. इस मामले में साजिश की गई है. साजिशकर्ताओं की पहचान की जा रही है और उन पर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि जिले में लगातार क्वॉरंटाइन केंद्रों पर खाने को लेकर हंगामे की खबर आती रही है. जिसे लेकर प्रवासी श्रमिक कभी सड़क पर उतर रहे हैं तो कभी केंद्र पर ही हंगामा कर रहे हैं.