बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: सूक्ष्म सिंचाई महोत्सव का आयोजन, SDM ने सुनी किसानों की समस्या

एसडीएम विशाल राज ने कहा कि किसानों की दोनों समस्याओं के निदान को प्राथमिकता दी जाएगी और उनकी बातों को सरकार से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम जलसरंक्षण की जागरुकता के उद्देश्य से किया गया था.

सूक्ष्म सिंचाई महोत्सव

By

Published : Oct 18, 2019, 11:06 AM IST

बगहा: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्षगांठ के अवसर पर सूक्ष्म सिंचाई महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को जलसंरक्षण कर सिंचाई करने के प्रति जागरूक करना था. इस मौके पर उपस्थित सभी किसानों ने अपनी समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया.

वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी ने किसानों को जल सरंक्षण के लिए इजरायल जैसे स्मार्ट तरीके अपनाकर सिंचाई करने को कहा. साथ ही उनकी समस्याओं के निदान का भी भरोसा दिया.

किसानों की उमड़ी भीड़
बताया जा रहा है कि बगहा के तिरुपति चीनी मिल प्रांगण में आयोजित सिंचाई किसान महोत्सव में किसानों की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं, किसानों ने लैंड प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट और केंद्र सरकार के नए एमवीआई एक्ट लागू होने से किसानों को होने वाले नुकसान के बारे में एसडीएम को बताया.

महोत्सव में सुनी गई किसानों की समस्या

देना पड़ेगा भारी टैक्स
किसानों ने कहा कि एलपीसी नहीं मिलने की वजह से वे सरकारी अनुदान से वंचित होते जा रहे हैं. साथ ही नए एमवीआई एक्ट आने से किसानों को कृषि कार्य में प्रयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली के फिटनेस पर भारी टैक्स देना पड़ेगा. जो किसानों के लिए जजिया कर के समक्ष है.

सूक्ष्म सिंचाई महोत्सव का आयोजन

वाटर लेवल गिर रहा नीचे
एसडीएम विशाल राज ने कहा कि किसानों की दोनों समस्याओं के निदान को प्राथमिकता दी जाएगी और उनके बातों को सरकार से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम जलसरंक्षण के जागरूकता के उद्देश्य से किया गया था. जिसमें उन्होंने किसानों को इजरायल जैसा स्मार्ट बनने की नसीहत दी. वहीं चंपारण सहित देश के अनेक हिस्सों में वाटर लेवल काफी तेजी से नीचे गिर रहा है. जिससे जल संकट की समस्या झेलनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details