पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण में 18 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण का मेगा कैम्प लगाया जाएगा. जिले के सभी पीएचसी में सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में सभी फोटो पहचान पत्र मान्य होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
ये भी पढ़ें- आधार कार्ड नहीं रहने पर भी ले सकेंगे वैक्सीन, जानें... सीएम ने क्या दिया आदेश
मेगा कैम्प को लेकर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाये, ताकि सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन कार्य सम्पन्न हो सके. उन्होंने लोगों से अपील किया की एक अधूरा, दो से पूरा. अर्थात कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ फर्स्ट डोज पर्याप्त नहीं है, पूरी तरह सुरक्षित रहने के लिए सेकेन्ड डोज भी बेहद ही जरूरी है. इसलिए नजदीकी साइट पर जाकर वैक्सीन का सेकेन्ड डोज अवश्य लें.