बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती अधिकारियों के साथ बैठक, शराब तस्करी पर रोक लगाने की हुई चर्चा - विधानसभा चुनाव की तैयारी

सारण के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने तस्करी के संभावित स्थानों की जानकारी और उस दिशा में संयुक्त कार्रवाई की बात कही. उन्होंने दोनों तरफ के खुफिया तंत्रों को आपसी तालमेल से सक्रिय रहने की बात कही.

bettiah
बेतिया

By

Published : Oct 18, 2020, 12:22 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती यूपी के कुशीनगर के होटल रॉयल रेजीडेंसी में दोनों राज्य के आला अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सीमावर्ती यूपी के प्रशासनिक, पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी ने बैठक करके शराब तस्करी पर शत प्रतिशत अंकुश लगाने की चर्चा की. साथ ही समय-समय पर दोनों तरफ के अधिकारी को बैठक करके अवैध कारोबार को रोकने की पहल करने की बात कही. बैठक की अध्यक्षता कर रहे गोरखपुर मंडल के आयुक्त जयंत नार्लीकर ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करना हम सभी का पहला कर्तव्य है.

त्योहारों पर बरतें विशेष सतर्कता
कमिश्नर ने कहा कि दशहरा और दीपावली त्योहारों में विशेष रूप से सतर्कता बरतने की जरूरत है. ऐसे ही अवसर पर तस्करी की संभावना अधिक रहती है. उन्होंने परिवहन विभाग को इस समय सतर्क रहने की बात कही. साथ ही कहा कि यूपी से बिहार जाने वाले रूट पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. इस दौरान ढाबे, पेट्रोल पंप जैसे स्थानों पर निरंतर जांच होनी चाहिये. वहीं, सीमावर्ती क्षेत्र के डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों को अपने मोबाइल नंबर शेयर करने की बात कही जिससे समय पर प्रभावी कार्रवाई हो सके. आबकारी विभाग के आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो लोग शराब तस्करी में संलिप्त पाए गए उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बिहार सीमा से सटे शराब की दुकानों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया.

नदी मार्ग से तस्करी रोकने को लेकर बैठक
वहीं, नदियों में संचालित हो रही नाव के नाविकों की एक बैठक कर शराब तस्करी रोकने में सहयोग करने की बात कही गई. दोनों राज्य के पुलिस अधिकारी दोनों तरफ के अपराधियों की लिस्ट एक दूसरे को सौंपने और कार्रवाई करने की बात पर सहमति बनी. बैठक ने बगहा एसपी किरण कुमार जाधव, सीवान एसपी अभिनव कुमार, गोपालगंज एसपी मनोज कुमार तिवारी सहित देवरिया, महराजगंज जिलों के डीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details