पश्चिम चंपारण(बगहा): जिला में आस्था के महापर्व छठ पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर सभी थानाध्यक्षों की बैठक हुई. इस बैठक का नेतृत्व एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने किया. एसडीपीओ ने बताया कि लोग कोरोना काल में भी खुशी खुशी पर्व मनाएं इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जा रही है.
प.चंपारण:शांतिपूर्ण छठ पूजा की तैयारियों पर सभी थानाध्यक्षों ने की बैठक
आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं. बगहा पुलिस जिले के एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को छठ घाटों की निगरानी समेत शांतिपूर्ण पूजा कराने को लेकर तमाम दिशा-निर्देश दिए हैं. एसडीपीओ ने कहा कि सभी घाटों की निगरानी वे स्वयं करेंगे और सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा सम्पन्न कराई जाएगी.
असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने मीटिंग के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि छठ महापर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण करते रहेंगे और किसी भी तरह की कमियों के बारे में वरीय पदाधिकारियों को सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं ही छठ घाटों का निरीक्षण व मॉनिटरिंग करेंगे.
घाटों पर गोताखोरों की रहेगी मौजूदगी
बगहा व आसपास के अधिकांश क्षेत्रों में छठ घाट गण्डक नदी के किनारे सजते हैं. इसको लेकर प्रशासन द्वारा बेहतर सुरक्षा के इन्तजाम किये जाने की बात एसडीपीओ ने कही है. उन्हीने कहा कि छठ घाटों पर कहां बांस व बल्ला से घेराबंदी करनी है उसको चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही गण्डक नदी के किनारे स्थापित घाटों पर नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था की जाएगी और किसी भी तरह के चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशासन तैयार रहेगा.