बेतियी: चनपटिया नगर के वार्ड संख्या 03 स्थित श्रीकृष्ण गोशाला के प्रांगण में रविवार को गोशाला के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद पासवान के अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस बैठक में विधायक उमाकान्त सिंह और उनकी पत्नी और पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विश्वनाथ प्रसाद सहित कई लोगों ने गोशाला का आजीवन सदस्यता ग्रहण किया.
श्रीकृष्ण गाेशाला समिति की बैठक, विधायक उमाकान्त सिंह भी हुए शामिल - gaushala Committee in Chanpatia
चनपटिया में गाेशाला समिति की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कई लोगों ने गोशाला का आजीवन सदस्यता ग्रहण किया.
![श्रीकृष्ण गाेशाला समिति की बैठक, विधायक उमाकान्त सिंह भी हुए शामिल Shri Krishna gaushala Committee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10106540-457-10106540-1609684298934.jpg)
Shri Krishna gaushala Committee
इस बैठक में श्रीकृष्ण गोशाला के आय-व्यय, गोशाला के चाहरदीवारी, गोशाला के जमीन का मापी कराकर बोर्ड लगवाना, वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन, कैंपस में चारा हेतु घास का उत्पादन, चारा कटाई मशीन की खरीद सहित कई विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
विधायक उमाकान्त सिंह ने एक अच्छी नस्ल की गाय और प्रति माह स्वयं और धर्मपत्नी के तरफ से एक हजार रुपये गोशाला समिति में दान देने की बात कही.