बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: चुनाव को लेकर निबंधन कार्यालय में बैठक, DM ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.

bettiah
बेतिया

By

Published : Oct 3, 2020, 4:55 PM IST

बेतिया:विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियों को लेकर अवर निबंधक कार्यालय में सहायक निर्वाची अधिकारी सह अवर निबंधक अमित कुमार ने सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए.

चुनाव को लेकर बैठक
बैठक के दौरान एएमएफ और आदर्श आचार संहिता से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में बूथ संख्या 111 से 176 के सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे. एआरओ सह अवर निबंधक अमित कुमार कहा कि चुनाव कार्यों में कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

आचार संहिता से जुड़े कार्यों की समीक्षा
बता दें कि अवर निबंधक को नाम-निर्देशन आचार संहिता से जुड़े कार्यों की समीक्षा की. कोशांग, ईवीएम-वीवी पैट जागरूकता, स्वीप, आईईसी और सोशल मीडिया समेत 3 उल्लंघन के मामलों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. कोषांगों में एआरओ के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details