बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश और भाजपा की सरकार में अपराध चरम पर: भाकपा - Bettiah news

नरकटियागंज में भाकपा कार्यालय पर बैठक की गई. बैठक में माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि सुशासन की सरकार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. साथ ही उन्होंने कृषि कानून को काला कानून बताते हुए किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले को आंदोलन तेज करने की बात कही.

भाकपा माले कार्यालय पर जिला कमेटी के सदस्यों की बैठक
भाकपा माले कार्यालय पर जिला कमेटी के सदस्यों की बैठक

By

Published : Feb 1, 2021, 8:46 PM IST

बेतियाःजिले के नरकटियागंज के दीउलिया स्थित माले कार्यालय पर एक दिवसीय जिला कमेटी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक माले विधायक कामरेड वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता और राज्य कमेटी के सदस्य सुनील यादव की उपस्थिति में हुई.

ये भी पढ़ें-हैदराबाद : सीपीआई नेता डी. राजा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

किसानों के समर्थन में आंदोलन करेगी भाकपा

बैठक के पूर्व पार्टी नेताओं ने किसान आंदोलन में मृतक किसानों के प्रति शोक प्रकट किया. विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मोदी की सरकार हिटलर के मार्गों पर चल पड़ी है. आज देश के किसान काले कृषि कानूनों के खिलाफ लोकतांत्रिक और शांतीपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. मोदी सरकार किसान आंदोलन को दबाने के लिए अपने गुंडों को आन्दोलित किसानों के बीच भेजकर आन्दोलन को बदनाम कर रही है. अम्बानी और अडानी सरकार की दमनकारी नीतियों को जनता के बीच रखकर किसान आन्दोलन को और तेज किया जायेगा. यह आंदोलन कम्पनियों की सरकार के ताबूत में कील साबित होगा.

भाकपा माले कार्यालय पर जिला कमेटी के सदस्यों की बैठक

बढ़ता ही जा रहा है अपराध का ग्राफ

वहीं बैठक में मौजूद माले राज्य नेता सुनील यादव ने कहा कि नितीश सरकार दिन प्रतिदिन महाजंगलराज में परिवर्तित होती जा रही है. नीतीश सरकार की कड़ी निन्दा करते हुए भाकपा नेताओं ने कहा कि जब से भाजपा और नीतीश की साझा सरकार बनी है. तब से अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसका ताजा उदाहरण राजेश राम अभियंता पर हमला है. जिससे स्प्ष्ट होता है कि नितीश सरकार सुशासन के बजाय कुशासन को बढ़ावा दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details