बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: मीना बाजार में है जलजमाव की बड़ी समस्या, 3 जुलाई को हटाया जाएगा अतिक्रमण - meena bazar

नगर सभापति ने आश्वस्त किया है कि 3 जुलाई से अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा.

सड़क पर जमा पानी

By

Published : Jun 26, 2019, 11:50 PM IST

बेतिया: शहर के मीना बाजार में जलजमाव की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि सड़क पर तीन से चार फीट पानी जमा रहता है. वजह है शहर की सड़क किनारे नालों पर अतिक्रमण, वहीं नगर सभापति ने आश्वस्त किया है कि 3 जुलाई से अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा.

शहर में हल्की बारिश से भी जलजमाव की समस्या खड़ी हो जाती है. नगर परिषद के अथक प्रयास के बावजूद शहर में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. खैर वह अलग बात है कि बारिश खत्म होने के 3 से 4 घंटे बाद शहर से पानी की निकासी हो जाती है. लेकिन शहर के मुख्य मीना बाजार जाने के लिए संत कबीर चौक पर जलजमाव की स्थिति अभी तक खत्म नहीं हुई.

सड़क पर जमा पानी

हर साल होती है समस्या

यहां जलजमाव की स्थिति हर साल बनी रहती है. इसके बावजूद अभी तक इसका रास्ता नहीं निकाला गया. जिस कारण मुख्य मीना बाजार जाने में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. कई बार राहगीर इस पानी में गिर जाते हैं.

3 जुलाई को हटेगा अतिक्रमण

वहीं नगर की सभापति ने बताया कि संत कबीर चौक से लेकर खुदा बक्श चौक तक दुकानदार नाले के ऊपर अतिक्रमण कर दुकान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर जिला प्रशासन से हमने बात की है. आने वाले 3 जुलाई को अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details