बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में कोरोना सर्वे के दौरान मेडिकल टीम के साथ मारपीट, धमकी देकर गांव से भगाया - मेडिकल टीम

महुआ गांव के वार्ड नं 10 में मेडिकल टीम को देखते ही कुछ स्थानीय उन्हें गालियां देने लगे. कुछ देर बाद लोगों ने सर्वे टीम के फार्म को छीनकर उनमें लिखे नाम को काट दिया. फिर मारने-पीटने कि धमकियां भी देने लगे. इससे मेडिकल टीम डरकर वहां से भाग गई.

bettiah
bettiah

By

Published : Apr 19, 2020, 9:13 PM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज प्रखंड के महुआ गांव, वार्ड नं 10 में कोरोना सर्वे करने पहुंची मेडिकल टीम के साथ बदतमीजी और मारपीट कर धमकी देने का मामला सामने आया है. रविवार को डोर टू डोर सर्व करने गई तीन सदस्यीय टीम को धमकी देकर गांव से भगाया गया है.

जानकारी के मुताबिक तीन सदस्यीय मेडिकल टीम कोरोना सर्वे करने नरकटियागंज प्रखंड के बिनवलिया पंचायत में गई थी. वहां महुआ गांव के वार्ड नं 10 में मेडिकल टीम को देखते ही कुछ स्थानीय उन्हें गालियां देने लगे. कुछ देर बाद लोगों ने सर्वे टीम के फार्म को छीनकर उनमें लिखे नाम को काट दिया. फिर मारने-पीटने कि धमकियां भी देने लगे. इससे मेडिकल टीम डरकर वहां से भाग गई.

सर्वे के दौरान हुई घटना
नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी शिव कुमार ने इस घटना के बारे पुष्टि करते हुए कहा कि महुआ गांव के वार्ड नं 10 में सर्वे के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं मेडिकल टीम से साथ गई एनएम किरण ने जानकारी देते हुए कहां कि जब टीम सर्वे करने गांव में पहुंची तो वहां उपस्थित कुछ लोग गुस्सें में आकर गाली- गलौज करने लगे. उन्होंने सर्वे फॉर्मेट पर लिखे नामों को काट दिया और मेडिकल टीम से मारपीट की धमकी देने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details