बेतिया: बिहार में मैट्रिक की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है. जिले में 43 हजार परीक्षार्थियों के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. यहां शिक्षकों का हड़ताल बेअसर दिख रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के पूर्व ही हमने पूरी तैयारी कर ली थी, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
2 पाली में होगी परीक्षा
परीक्षा में शामिल हो रहे कुल 43316 परीक्षार्थियों में पहली पाली की परीक्षा में 21649 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें 10816 छात्र और 10833 छात्राएं होंगे. वहीं, दूसरी पाली में 21667 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें 12500 छात्र और 9167 छात्राएं शामिल होंगे. बता दें कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से औ दोपहर 12:15 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा 1:45 से 4:30 तक होगी.