बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: शहर के बीचों बीच लगी भीषण आग, दो शोरूम और रेस्टोरेंट में लाखों की संपत्ति का नुकसान - massive fire broke out

बेतिया के तीन लालटेन चौक पर भीषण आग लग गई. इस दौरान दो शोरूम और एक रोस्टोरेंट में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. हालांकि किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Sep 25, 2020, 2:04 PM IST

बेतिया:शहर के बीचों-बीच तीन लालटेन चौक पर स्थित भोला बाबू कंपलेक्स में भीषण अग्निकांड हुआ. जहां बाटा शोरूम, फर्स्टक्राइ कपड़ा शोरूम और एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. इस दौरान शोरूम और रेस्टोरेंट में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि सुबह अचानक भोला बाबू कंपलेक्स में स्थित बाटा शोरूम के अंदर से धुआं निकल रहा था. जिसे देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी. देखते ही देखते पूरी दुकान में आग फैल गई.

लाखों के नुकसान का अनुमान
स्थानीय लोगों की मानें तो आग इतनी भीषण थी कि बाटा शोरूम के बगल में स्थित रेस्टोरेंट और प्रथम मंजिल पर स्थित फर्स्टक्राइ कपड़े का शोरूम उसकी चपेट में आ गए. आग से शोरूम में रखे कपड़े, जूते और होटल का सारा फर्नीचर का सामान सबकुछ जलकर राख हो गए. आग से लगभग लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details