बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: पंचायतों में RTPS काउन्टर नहीं खुलने से हो रही परेशानी, प्रखंड में आवेदकों की उमड़ रही भारी भीड़ - बेतिया

जिले के पंचायतों में बने आरटीपीएस काउन्टर नहीं खुलने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. चनपटिया प्रखंड मुख्यालय में राशनकार्ड बनवाने आए आवेदकों की काफी भीड़ उमड़ रही है.

bettiah
बेतिया

By

Published : Jan 4, 2021, 7:29 PM IST

बेतिया: जिले के चनपटिया प्रखंड मुख्यालय में इनदिनों नए राशनकार्ड बनवाने आए आवेदकों की काफी भीड़ उमड़ रही है. लोगों को राशनकार्ड बनवाने, नाम जुड़वाने आदि कार्यों के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउन्टर का चक्कर लगाना पड़ रहा है. पंचायतों में बने आरटीपीएस काउन्टर नहीं खुलने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.

वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय द्वारा पंचायतवार रोस्टर जारी कर दिया गया है. इसके बावजूद आवेदकों की संख्या इतनी बढ़ रही है कि एक महीने में एक पंचायत के लोगों का आवेदन जमा नहीं हो पा रहा है. सोमवार को रानीपुर रमपुरवा पंचायत के सैकड़ों महिला आवेदकों की भीड़ चनपटिया प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउन्टर पर उमड़ पड़ी. महिलाएं सुबह 6 बजे से आरटीपीएस कार्यालय के समक्ष कतार में खड़ी होकर काउंटर खुलने का इंतजार कर रही थी. काउंटर खुलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

आवेदकों को हो रही परेशानी
वहीं राशन कार्ड बनवाने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं घंटों लाइन में खड़ी रही. वहीं बुजुर्ग महिलाएं थक हार कर जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. आवेदकों का कहना है कि पंचायत में बना आरटीपीएस काउंटर नहीं खुलने के कारण यहां प्रखंड में इतनी भीड़ हो जाती है. इस कारण हमें घंटों और कभी कभी कई दिनों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. इसके कारण आवेदकों में काफी आक्रोश दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details