बेतिया: देशव्यापी लॉकडाउन के पालन के लिए पुलिस-प्रशासन दिन-रात मुस्तैद नजर आ रहा है. ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए शिकारपुर थाना परिसर में सभी पुलिसकर्मियों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
पुलिसकर्मियों को दिया गया मास्क और सैनिटाइजर, थानाध्यक्ष बोले- कोरोना कमांडोज की सुरक्षा भी जरूरी
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शिकारपुर पुलिस थाना के लगभग 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. ताकि वे निडर होकर अपना काम कर सकें.
मौके पर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी पूरी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना जरूरी है. ताकि उन्होंने कोई परेशानी न आए और वे निडर होकर जनता की सेवा कर सकें.
आगामी 3 मई तक भारत लॉकडाउन
बता दें कि पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 86 मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 की मौत भी हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में पुलिस वाले लगातार अलर्ट पर हैं. वे बाहर घूम रहे लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.