बगहा: जिला अस्पताल में एककोरोनासंक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद प्रशासन और ज्यादा सक्रिय हो गया है. एहतियात के तौर पर मास्क चेंकिंग अभियान में तेजी लायी गई है. मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूले जाने के साथ ही मास्क का वितरण कर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पटना: कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी, मास्क चेकिंग अभियान तेज
मास्क पहनने की हिदायत
कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सक्रिय हो गया है. इसी के मद्देनजर मास्क जांच अभियान में तेजी लायी गई है. बगहा शहर में प्रशासन द्वारा अलग-अलग टीमों को गठन कर सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ड्राईव अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है.
बच्चों के बीच मास्क का वितरण
नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने शहर के अनुमंडलीय अस्पताल के सामने एनएच 727 पर मास्क जांच किया और मास्क न पहनने वालों से जुर्माने के तौर पर हजारों रुपये वसूले गये. साथ ही नव निर्माण मंच से जुड़े समाजसेवी मुन्ना सिंह द्वारा वृद्धजनों और बच्चों के बीच मास्क का वितरण किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मास्क जांच अभियान लगातार जारी रहेगा और कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी.
लोगों को मास्क देते पुलिस अधिकारी ये भी पढ़ें: कैमूर: मोहनिया में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, 5500 रुपये वसूला गया जुर्माना
बीडीओ ने की जांच
बगहा दो प्रखण्ड अंतर्गत बगहा के बस स्टैंड, टेम्पू स्टैंड और रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बीडीओ प्रणव गिरि ने जांच की और मास्क न पहनने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. बीडीओ प्रणव गिरि ने बताया कि बस और ऑटो चालकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यात्रियों को बैठाएं और बिना मास्क के सवारी नहीं बैठाएं.