पश्चिम चंपारण:शादीशुदा युवक के सिर इश्क का भूत इस कदर सवार हुआ कि उसने एक लड़की की जिंदगी तबाह कर दी. युवक तीन बच्चों का पिता है बावजूद इसके उनसे कुंवारी लड़की को शादी का झांसा देकर फंसा लिया. दो साल तक उसके साथ यौन शोषण (Sexual Abuse) किया और जब गर्भवती हो गई तो उसका जबरदस्ती गर्भपात (Abortion) कराया. ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार हुआ.
ये भी पढ़ें- 13 साल लिव इन के बाद लव जिहाद का आरोप, अदालत में खुल गई पोल
दरअसल, नेपाल के काठमांडू (Capital Of Nepal, Kathmandu) की रहने वाली एक युवती ने बेतिया (Bettiah) के शिकारपुर थाना क्षेत्र के चांनकि निवासी नेयाज अंसार से प्यार कर बैठी थी. दो साल तक उनके बीच प्रेम प्रसंग रहा. उसे नहीं पता था कि नेयाज शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप है. वो लगातार उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवती तीन बार गर्भवती हुई और तीनों बार उसका जबरन गर्भपात करवाया.